क्या आप जानते हैं किस भाषा से आया स्त्री शब्द. जानिए इसके पीछे का इतिहास
हर भाषा में अलग-अलग शब्दों को मतलब अलग होता है. महिलाओं के संबोधन के लिए भी कई तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक शब्द स्त्री भी है.
अभी हाल ही में स्त्री फिल्म आने के बाद इन शब्दों को लेकर चर्चा तेजी से बढ़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर स्त्री शब्द किस भाषा का शब्द है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. इसकी वजह इनकी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' है. पहले ही इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
बता दें कि कमाई के मामले में फिल्म स्त्री-2 का प्रदर्शन बहुत जोरदार दिखाई दे रहा है.
इस फिल्म ने कई नामचीन अभिनेताओं की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कामयाबी के साथ स्त्री शब्द इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आज हम आपको बताएंगे कि स्त्री शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है और इसका इतिहास कितना पुराना है.
महिलाओं के लिए स्त्री शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. स्त्री को ही नारी, महिला, वनिता, वामा शब्द से संबोधित करते हैं.
वेद-पुराण से लेकर हर धर्म ग्रंथ में स्त्री शब्दों का इस्तेमाल देखने को मिलता है. मानव प्रजाति की पहचान स्त्री और पुरुष के रूप में ही होती है.
धरती पर बिना स्त्री के मौजूदा समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. धरती पर हर युग में स्त्री ने अपना महत्व बरकरार रखा है.
हिन्दू मान्यता के मुताबिक दुनिया की सबसे पहली स्त्री शतरूपा थीं, जिनका जन्म ब्रह्मा जी के वामांग से हुआ था. शतरूपा ही बाद में मनु की पत्नी के रूप में जाना गया है.
स्त्री शब्द की उत्पत्ति वास्तव में कई भाषाओं से माना जाता है. लैटिन भाषा में एक शब्द फेमेला होता है. इसका मतलब युवा महिला अथवा लड़की होता है.
वास्तव में यह शब्द फेमिना पर बेस्ड है, जिसका मतलब महिला होता है. वहीं फारसी के शब्द जन से भी स्त्री शब्द लिया गया है. ये सीधे फारसी के बजाय अरबी से फारसी और फिर फारसी से उर्दू में आया है. वहीं उर्दू के जरिए हिन्दी का हिस्सा बना है.
महाराष्ट्रियन भाषा यानी मराठी में स्त्री शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. यह मराठी वास्तव में इंडो-आर्यन भाषाओं की ही तरह प्राकृत से विकसित हुई है और प्राकृत संस्कृत का ही एक उपसमूह है.
संस्कृत भाषा का स्त्यै धातु से संस्कृत शब्द बना है. स्त्री शब्द वास्तव में संस्कृत की स्त्यै धातु से बना है.