क्या आपको मालूम है किस पौधे से बनता है कपूर? यहां पर जान लीजिए

जैसा कि हम सभी जानते हैं पूजा-पाठ हो या कोई हवन-अनुष्ठान, कपूर के बिना पूरा नहीं होता.

आपने देखा होगा बस माचिस की तीली दिखाते ही कपूर जलने लगता है और एक भीनी खुशबू फैल जाती है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कपूर बनता कैसे है, इसका पौधा कैसा होता है. आइए इन सवाल के जवाब जानते हैं.

मार्केट में दो तरह के कपूर मिलते हैं. एक प्राकृतिक कपूर और दूसरा आर्टिफिशियल तरीके से फैक्ट्री में तैयार किया गया.

प्राकृतिक कपूर एक पेड़ से बनता है, जिसे कम्फूर ट्री से बनाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Cinnamomum Camphora है.

कम्फूर ट्री की लंबाई 50-60 फीट तक होती है और इसकी पत्तियां गोल आकार की 4 इंच तक चौड़ी हो सकती हैं.

कपूर इस पेड़ की छाल से बनाया जाता है. कम्फूर की छाल जब सूखने लगती है या ग्रे कलर की दिखने लगती है तब इसको पेड़ से अलग कर लेते हैं.

फिर इसको गर्म करने के बाद रिफाइन किया जाता है और पाउडर बनाया जाता है. जरूरत के मुताबिक आकार दे दिया जाता है.