आपको मालूम है दुनिया के किस समंदर से पकड़ी जाती हैं सबसे ज्यादा मछलियां? जानें
मछली एक ऐसी जानवर जो लगभग हर समंदर में पाए जाती है. इतना ही नहीं दुनियाभर में भी मछलियों की काफी डिमांड भी है.
लोग अपने घरों में भी मछली बनाकर खाते हैं. कहा जाता है कि मछली खाने से शरीर में ताकत आती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस समंदर से सबसे ज्यादा मछलियों को निकाला जाता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रशांत महासागर में सबसे अधिक मछलियां पकड़ी जाती है.
साल 2022 में प्रशांत महासागर से करीब 47 मिलियन टन मछलियां पकड़ी गई थी.
वहीं प्रशांत महासागर में पकड़ी जाने वाली ज्यादातर मछलियां टूना या उससे जुड़ी प्रजातियां की होती है.
दुनियाभर में समुद्री पकड़ का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा प्रशांत महासागर से आता है.
वहीं दुनिया में मछलियां पकड़ने वाले देशों में सबसे पहले नंबर पर चीन का नाम आता है. साल 2021 में चीन में 13.4 मिलियन मीट्रिक टम मछलियां पकड़ी गई थीं.
वहीं दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया का नाम आता है. हालांकि जहां साल 2021 में चीन ने 13.4 मिलियन मीट्रिक टन मछलियां पकड़ी थीं, वहीं इंडोनेशिया ने इससे आधी मछलियां पकड़ी थी.