आजकल लोग OYO होटल बुक करते हैं, रुकते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इसका फुल फॉर्म नहीं पता होता है.
ऐसे में क्या आप शब्द OYO का फुल फॉर्म जानते हैं?
आइए जानते हैं OYO का फुल फॉर्म क्या हैं और इस कंपनी का मालिक कौन है.
होटल बुकिंग साइट OYO की फुल फॉर्म On Your Own होती है.
OYO के फाउंडर और मालिक रितेश अग्रवाल ने शुरुआत में इसका नाम 'ओरावल' रखा था.
बाद में साल 2013 में उन्होंने इसका नाम बदलकर OYO Rooms कर दिया.
OYO में जाना सुरक्षित?
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में समय बिताना चाहते हैं तो यह गैर कानूनी नहीं है. होटल मालिक भी यह नही चाहेगा कि उसका ग्राहक खराब हो.
अगर आपकी गर्लफ्रेंड स्वंय अपनी मर्जी से आपके साथ समय बिताना चाहती है तो कोई आपको परेशान नहीं कर सकता.