आपको पता है सभी QR Code एक जैसे दिखने के बाद भी कैसे करते हैं काम? यहां जानें

एक जैसे दिखने वाले क्यूआरकोड एक खास पैटर्न पर बने होते हैं.

ज्यातर कोड में काले और सफेद रंग की पट्टियां होती हैं.

इन कोड को सिर्फ सॉफ्टवेयर द्वारा ही समझा जा सकता है.

जब भी कंपनी किसी यूजर के लिए कोई क्यूआरकोड देती है, जो उसकी सारी जानकारी को सॉफ्टेवयर के दौरान उस क्यूआर कोड से जोड़ देते हैं.

जिससे जब कोई पेमेंट सामने वाले व्यक्ति को भेजना होता है, तो वो उसी खाते से जाता है, जिससे जुड़ा हुआ है.

ऐसे ही पेमेंट रिसीव करने के लिए भी क्यूआर कोड पर सारी जानकारियां मौजूद है. ये सब कुछ कंपनी सॉफ्टवेयर से करती है.

अब सवाल ये है कि क्या सभी क्यूआर कोड एक जैसे दिखते हैं? इसका जवाब है नहीं.

जब आप किसी क्यूआर कोड को ध्यान से देखेंगे, आप पाएंगे कि उसका पैटर्न दूसरे क्यूआर कोड से अलग होता है. हालांकि बस ये दिखने में एक जैसे लगते हैं.