क्या आप जानते हैं आखिर बर्बरीक कैसे बन गए थे खाटू श्याम? यहां पर जान लीजिए
खाटू श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक था. कहा जाता है कि श्याम बाबा का संबंध महाभारत से था
बर्बरीक भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र थे और पांडवों के पौत्र थे. बर्बरीक अपनी साधना के कारण महान धनु धर बने
जब महाभारत युद्ध की शुरुआत हुई. तब बर्बरीक की भी युद्ध में भाग लेने की इच्छा हुई
लेकिन उनकी मां ने उनको वचन दिया था कि वो युद्ध में उनका ही साथ देंगे जो पक्ष हार रहा होगा
वो अपनी मां की आज्ञा का पालन करते हुए युद्ध स्थल की ओर आगे बढ़े
भगवान श्रीकृष्ण को सभी बातें पता थीं. भगवान श्रीकृष्ण जानते थे कि अगर बर्बरीक कौरवों की ओर से पांडवों से लड़ें तो पांडवों की हार तय है
इसलिए भगवान श्रीकृष्ण ने साधु रूप धारण कर बर्बरीक से शीश दान मांग लिया. बर्बरीक ने उन्हें आसानी से शीश दान दे दिया
बर्बरीक के त्याग को देखकर भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अपना नाम श्याम दे दिया. तभी से उन्हें खाटू श्याम के नाम से जाना जाने लगा