आपको मालूम है चक्रवात 'दाना' का नाम कैसे पड़ा और क्या है इसका मतलब? यहां जानें
चक्रवात दाना के एक भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है और यह पूर्वी भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यह भयंकर तूफान गुरुवार यानी आज 24 अक्टूबर को देर रात को तट पर पहुंच सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में मौसम की स्थिति को प्रभावित कर रहा है.
चक्रवात दाना अगस्त के अंत में प्रायद्वीप पर आए चक्रवात असना के बाद दो महीनों में भारतीय तट पर आने वाला दूसरा चक्रवाती तूफान होगा.
अधिकांश चक्रवाती तूफानों को दिलचस्प नामों से पहचाना जाता है; तितली, बिपरजॉय, निसर्ग या फानी उनमें से कुछ हैं.
ये आकर्षक नाम चक्रवातों को बेतरतीब ढंग से नहीं दिए गए हैं और विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा तैयार की गई एक सुनियोजित प्रणाली के आधार पर दिए गए हैं.
सिस्टम को समझने से पहले, जानें कि चक्रवात दाना को इसका नाम कैसे मिला.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात दाना का नाम कतर ने WMO द्वारा तैयार उष्णकटिबंधीय चक्रवात नामकरण प्रणाली के अनुसार रखा है.
दाना शब्द का अरबी में अर्थ 'उदारता' है और इसे कतर ने चुना था. चक्रवाती तूफानों के लिए ये नाम उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण की क्षेत्र की मानक परंपरा के आधार पर सुझाए गए हैं.
अधिकांश चक्रवातों के नाम विश्व मौसम विज्ञान संगठन के सदस्य देशों के समूह द्वारा रखे जाते हैं. इस समूह में बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे देश शामिल थे.
इस प्रणाली के अनुसार, सभी सदस्य देश अपने सुझाव WMO पैनल को भेजते हैं जो बाद में नामों के साथ उष्णकटिबंधीय चक्रवातों की सूची को अंतिम रूप देता है.
कुछ साल पहले वर्ष 2018 में संगठन का और विस्तार हुआ, जब ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन को समूह में जोड़ा गया.
इस प्रणाली के अनुसार, सभी 13 सदस्य देशों को चक्रवातों के नामों के लिए 13 सुझाव भेजने होते हैं जिन्हें तदनुसार सूची में शामिल किया जाता है.