क्या आपको पता है कैसे जींस का नाम पड़ा डेनिम? यहां जान लीजिए
आज के समय जींस मुख्य रूप से अधिकांश देशों में पहनी जाती है.
वहीं आमतौर पर जिस जींस को लोग पहनते हैं उसे डेनिम कहा जाता है.
लेकिन कभी आपने सोचा है जींस का नाम डेनिम कैसे रखा गया. इसकी एक छोटी सी कहानी है.
19वीं सदी में जब जींस बनाना शुरू हुआ था, तो सबसे पहले यह फ्रांस के नीम्स शहर में बनाया जाता था.
इसके लिए जो कपड़ा इस्तेमाल किया जाता था उसे सर्ज (Serge) कहा जाता था.
धीरे-धीरे फ्रांस के स्थानीय लोगों ने इसे सर्ज डी नीम्स (Serge De Nimes) कहना शुरू किया जिसका मतलब होता है नीम्स से सर्ज.
वहीं बाद में धीरे-धीरे इसका नाम डेनिम हो गया.