क्या आपको पता है मंगल ग्रह पर एक दिन कितने घंटे का होता है? यहां पर जानें

आप जानकर हैरान होंगे कि मंगल ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक दिन से थोड़ा लंबा होता है.

जहां एक ओर पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने में लगभग 24 घंटे लेती है. इसीलिए हम पृथ्वी पर एक दिन को 24 घंटे का मानते हैं.

वहीं मंगल भी अपनी धुरी पर घूमता है, लेकिन पृथ्वी की तुलना में थोड़ा धीरे.

मंगल को अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में लगभग 24 घंटे 37 मिनट और 22 सेकंड का समय लगता है.

ऐसे में मंगल की घूर्णन की गति पृथ्वी की तुलना में थोड़ी कम होती है. दोनों ग्रहों के अक्ष का झुकाव भी थोड़ा अलग होता है, जिसका प्रभाव उनके दिन और रात के समय पर पड़ता है.

वहीं मंगल की कक्षा पृथ्वी की कक्षा से थोड़ा ज्यादा अंडाकार होती है, जिसका भी दिन की अवधि पर मामूली प्रभाव पड़ता है.

मंगल पर दिन और रात की अवधि पृथ्वी के समान होने के कारण, वैज्ञानिकों का मानना है कि

अगर मंगल पर कभी जीवन था या भविष्य में जीवन संभव हो सकता है, तो पृथ्वी के समान दिन-रात चक्र जीवन के लिए अनुकूल हो सकता है.