क्या आप जानते हैं दुनिया की टॉप-100 एयरलाइंस में भारत की कितनी हैं? यहां जानें

दुनिया की 2024 में जारी की गई टॉप-100 एयरलाइंस की  लिस्ट में भारत की तीन एयरलाइंस का नाम शामिल है. आइए जानते हैं.

आपको बता दें कि एयर इंडिया दुनिया की टॉप-100 एयरलाइंस में 90वें स्थान पर है.

वहीं इंडिगो ने टॉप-100 में 52वां स्थान प्राप्त किया है, जो भारत की प्रमुख और सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस है.

विस्तारा, जो भारत की सबसे बेहतरीन एयरलाइंस मानी जाती है उसने टॉप-100 में 16वां स्थान हासिल किया है.

इसके अलावा इस लिस्ट में टॉप पर कतर एयरवेज है, जबकि सिंगापुर एयरलाइंस दूसरे स्थान पर है.

भारतीय एयरलाइंस में एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा का नाम शामिल होना भारत के विमानन क्षेत्र (Aviation Sector) की सफलता को दर्शाता है.

भारत में एयरलाइंस की इंडस्ट्री ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि (significant increase) की है और ये एयरलाइनें दुनिया भर में अपनी सेवा, क्वालिटी और यात्री अनुभव के लिए पहचानी जा रही हैं.

विस्तारा का 16वां स्थान ये साबित करता है कि भारतीय एयरलाइंस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही हैं. वहीं एयर इंडिया और इंडिगो जैसे नाम भी विमानन इंडस्ट्री में अहम योगदान दे रहे हैं.