आखिर कितने में आती है Rolls Royce की सस्ती कार? यहां देखें लग्जरी ब्रांड्स के सस्ते मॉडल की लिस्ट

दुनियाभर में रोल्स रॉयस की कारें काफी पॉपुलर हैं. ये कारें लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. 

एक मिडील क्लास फैमिली के लिए इस ब्रांड की गाड़ियों को खरीदना मुश्किल है क्योंकि रोल्स रॉयस कारों की कीमत करोड़ों में होती है. 

वहीं भारतीय बाजारों में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे कई लग्जरी ब्रांड्स अपने वाहनों की बिक्री करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन ब्रांड्स की सबसे सस्ती कार की कीमत कितनी है. 

जर्मन ब्रांड बीएमडब्ल्यू इंडियन मार्केट में 23 मॉडलों की बिक्री करती है. जिसमें सबसे सस्ता मॉडल BMW 2 Series है जिसकी शुरुआती कीमत 43.90 लाख रुपये है. 

ऑडी यहां के बाजार में तकरीबन 15 अलग-अलग मॉडलों की बिक्री करता है. जिसमें सबसे सस्ता मॉडल Audi Q3 है जिसकी कीमत 44.25 लाख रुपये से शुरू होती है. 

मर्सिडीज बेंज के पोर्टफोलियों में दो वर्जन से ज्यादा कारें शामिल हैं. इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार A-Class है जिसकी कीमत 46.50 लाख रुपये से शुरू होती है. 

वहीं भारतीय बाजार में रोल्य रॉयस की बात करें तो 4 बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें सबसे सस्ते मॉडल Rolls Royce Ghost है जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. 

पोर्शे अपने लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. भारतीय बाजार में इसकी 7 कारें है लेकिन इनमें सबसे सस्ते मॉडल Macan है जिसकी कीमत 96.05 लाख से शुरू है. 

वहीं भारत में फेरारी की 5 कारें है. जिसमें 4 कूपे और 1 कन्वर्टिबल शामिल है. इसके सबसे सस्ते मॉडल Ferrari Roma की कीमत 3.76 करोड़ रुपये है. 

लैम्बोर्गिनी अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग ब्रांड है. कंपनी यहां के बाजार में 3 कारें बेचती है जिसमें सबसे सस्ते मॉडल Huracan EVO है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.