पहले बॉडी ऑर्गन्स उन हॉस्पिटल्स में पाया जाता था, जहां लोग इसे डोनेट करते थे. लेकिन अब इन ऑर्गन्स का बड़ा इलीगल मार्केट बन चुका है.

इस मार्केट में हर बॉडी पार्ट की कीमत अलग लगाई गई है. चाहे किडनी हो या लिवर, हार्ट हो या आंखों की पुतली, सब कुछ इस बाजार में बिकता है.

साथ ही इनकी कीमत भी तय करके रखी गई है. आइए जानते है अवैध बाजार में एक इंसानी के शरीर की कीमत कितनी है.

खून — काले बाजार में एक गिलास खून की कीमत 337 डॉलर है. जो भारतीय रूपये में करीब 28 हजार रूपए हैं.

बाल — अवैध बाजार में दस इंच लंबे बालों की कीमत 70 डॉलर होती है. जो भारतीय रूपये के अनुसार 5,869 रूपए है. इन बालों से कई महंगी चीजें बनाई जाती है.

बोनमैरो — एक ग्राम बोनमैरो की कीमत 23 हजार डॉलर होती है. यानी भारतीय मुद्र में 14 लाख 65 हजार रूपए.

किडनी — किडनी चाहिए और डोनर न मिले तो मानव अंगों की तस्करी के अवैध बाजार में 10 लाख में किडनी मिल जाती है. किडनी निकाल कर बेचने का गैंग भारत ही नहीं दुनिया भर में फैला हुआ है.

लिवर — अगर लिवर लगवाना है तो अवैध बाजार में 10 लाख रुपए में इसका इंतजाम हो जाता है.

दिल — यूं तो दिल अनमोल है लेकिन अवैध बाजार में दिल की कीमत 75 लाख रूपये के करीब होती है.

कोर्निया — अवैध बाजारों में कोर्निया की कीमत करीब साढ़े पंद्रह लाख है.

खाल — इंसान के खून और उनके अंगों के साथ साथ आपकी खाल तक बिकती है. एक इंच खाल की कीमत करीब 600 डॉलर है.

मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन के मुताबिक़, पूरे शरीर की कीमत ₹3,22,20,00,000 हैं. लेकिन ये सब मानव तस्करी करने वाले बाजारों में होता है. भारत में ऐसा करना गैरकानूनी माना जाता है.

वहीं एक डेड बॉडी को अगर बेचा जाए तो 4 करोड़ 55 लाख रुपए मिल सकते हैं. हालांकि, अमेरिका सहित हर डेवलप्ड कंट्री में ऑर्गन्स को बेचना इलीगल है.