किडनी — किडनी चाहिए और डोनर न मिले तो मानव अंगों की तस्करी के अवैध बाजार में 10 लाख में किडनी मिल जाती है. किडनी निकाल कर बेचने का गैंग भारत ही नहीं दुनिया भर में फैला हुआ है.
मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन के मुताबिक़, पूरे शरीर की कीमत ₹3,22,20,00,000 हैं. लेकिन ये सब मानव तस्करी करने वाले बाजारों में होता है. भारत में ऐसा करना गैरकानूनी माना जाता है.
वहीं एक डेड बॉडी को अगर बेचा जाए तो 4 करोड़ 55 लाख रुपए मिल सकते हैं. हालांकि, अमेरिका सहित हर डेवलप्ड कंट्री में ऑर्गन्स को बेचना इलीगल है.