क्या आपको मालूम है कितना होता है एक अजगर का वजन? आज जान लीजिए

अजगर के वजन में काफी विविधता (Diversity) होती है और यह प्रजाति, आकार और भोजन की मात्रा पर निर्भर करता है.

जैसे-जैसे अजगर बड़ा होता है, उसका वजन भी बढ़ता जाता है.

बर्मी पायथन एक विशाल प्रजाति है, जिसकी लंबाई 20 फीट (6 मीटर) तक हो सकती है और वजन 200 किलोग्राम (440 पाउंड) तक पहुंच सकता है.

रेटिकुलेटेड पायथन, जो बर्मी पायथन की तरह है, लंबाई में 30 फीट (9 मीटर) तक पहुंच सकता है.

इसका वजन 250 किलोग्राम (550 पाउंड) तक होता है. ये पृथ्वी के सबसे लंबे अजगरों में से एक माना जाता है.

एटला पायथन (ग्रीन एनाकोंडा) दुनिया के सबसे भारी अजगरों में से एक है.

इसकी लंबाई 25 फीट (7.6 मीटर) तक हो सकती है और वजन 250 किलोग्राम (550 पाउंड) तक होता है. यह दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों (rainforests) में पाया जाता है.

जगुआर पायथन, जो अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है, इसका वजन लगभग 100 किलोग्राम (220 पाउंड) तक हो सकता है और लंबाई 10 फीट (3 मीटर) तक होती है.

वहीं अजगर का वजन उसके स्वास्थ्य और आहार पर भी निर्भर करता है.