क्या आपको मालूम है 'मन की बात' के एक एपिसोड पर आता है कितना खर्च? जान लीजिए
जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने में एक बार सभी भारतवासियों से अपने मन की बात जरुर करते हैं.
पीएम मोदी की मन की बात को लोग एक साथ इकठ्ठा होकर सुनते हैं कि प्रधानमंत्री किस मुद्दे पर बात कर रहे हैं.
बता दें, मन की बात से पहले लोगों को इसके लिए अपने सुझाव भेजने के लिए भी कहा जाता है. इसके बाद पीएम को जो भी सुझाव पसंद आते हैं वह उन्हें अपने इस कार्यकर्म में शामिल करते हैं.
वैसे कई बार इसे लेकर आपके भी मन में ये सवाल आया होगा कि आखिर पीएम मोदी के इस कार्यकर्म में कितना पैसा खर्च होता है. तो आइए जानते हैं.
दरअसल, साल 2015 में आम आदमी पार्टी के राजस्थान मिडिया कोऑर्डिनेटर मुल्क राज आनंद ने एक आरटीआई के जरिए इसकी जानकरी सरकार से मांगी थी.
तब आरटीआई के जवाब में सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि-
-29 जुलाई 2015 तक मन की बात कार्यकर्म पर कुल 8 करोड़ 54 लाख 783 रुपये खर्च हुए. बताया गया था कि ये पैसे इस कार्यकर्म के विज्ञापनों पर खर्च हुए.
जिसके बाद लोगों ने इस आरटीआई वाली खबर को खूब शेयर किया था और मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था.
इसके बाद इन दावों को लेकर पीआईबी की तरफ से एक फैक्ट चेक किया गया, जिसमें बताया गया कि ये 8.5 करोड़ एक एपिसोड का खर्च नही था, बल्कि शुरू होने के बाद जुलाई 2015 तक के सभी एपिसोड का खर्च था.