क्या आपको मालूम है पैसा छापने में आता है कितना खर्चा? यहां जान लीजिए
जब भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड से आरटीआई के जरिए इस पर जवाब मांगा गया तो उधर से मिली जानकारी के अनुसार,
वित्त वर्ष 2021-22 में 10 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर 960 रुपये खर्च करने पड़े थे. यानी की 10 का नोट छापने के लिए सरकार को 96 पैसा खर्च करना पड़ा था.
इसी साल 20 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर 950 रुपये खर्च करने पड़े थे, जिसका मतलब है एक 20 रुपये के नोट को छापने में 95 पैसे का खर्च आया था.
वहीं साल 2021-22 में 50 रुपये के एक हजार नोट छापने में 1,130 रुपये खर्च करने पड़े थे. यानी एक 50 रुपये के नोट को छापने में 1 रुपये 13 पैसे आरबीआई ने खर्च किए थे.
इसके अलावा इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि आरबीआई को 100 रुपये के एक हजार नोट छापने में कुल 1770 रुपये खर्च करने पड़े थे.
यानी 100 का एक नोट छापने में आरबीआई को 1.77 रुपये खर्च करने पड़े.
इसी वित्त वर्ष में 200 के एक हजार नोट छापने में आरबीआई को 2370 रुपये खर्च करने पड़े. यानी एक 200 का नोट छापने में आरबीआई को 2.37 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
वहीं बात करें 500 के नोट की तो आरबीआई को 500 के एक हजार नोट छापने में 2021-22 में 2290 रुपये खर्च करने पड़े थे.
यानी एक 500 का नोट छापने में आरबीआई को 2.29 पैसे खर्च करने पड़े थे.