आप जानते हैं मनमोहन सिंह को कितनी मिलती थी पेंशन? जानें अब किसको मिलेगा इसका लाभ
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद उन्हें कई विशेष सुविधाएं प्राप्त थीं, जिनमें हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन भी शामिल थी.
इसके अलावा उन्हें नई दिल्ली में स्थित तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर बंगला, एसपीजी सुरक्षा और जेड प्लस सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं मिलती थीं.
मनमोहन सिंह को कैबिनेट मंत्री के बराबर पेंशन और सुविधाएं प्राप्त थीं.
जिनमें मुफ्त चिकित्सा सुविधा, रेल यात्रा, बिजली-पानी, घरेलू हवाई टिकट और ऑफिस खर्च के लिए सालाना छह हजार रुपये शामिल थे.
उनका परिवार भी इन सुविधाओं का लाभ उठाता था. आपको बता दें कि उनकी पेंशन अब उनकी पत्नी, गुरशरण कौर को मिलेगी.
इसके साथ ही, उनकी पत्नी और अन्य आश्रितों (Dependents) को भी पूर्व प्रधानमंत्री की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी.
इसमें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, रेलवे में फ्री यात्रा और रियायती हवाई यात्रा शामिल हैं. साथ ही, सुरक्षा सुविधाएं और अन्य लाभ भी जारी रहेंगे.