आप जानते हैं ट्रेन का एक टिकट बेचने पर रेलवे को कितना फायदा होता है? जानें
रेलवे में कोई भी यात्री बिना टिकट लिए सफर नहीं कर सकता फिर चाहे वह रिजर्व कोच में हो या अनरिजर्व्ड कोच में.
रेलवे रोज इतनी संख्या में यात्रियों के ट्रैवल करने से करोड़ों का रेवेन्यू जनरेट करता है.
इसे को लेकर कई लोगों के मन यह सवाल आता है कि रेलवे एक दिन में टिकट बेचकर कितना फायदा कमाती है. तो आपको बता दें यह कमाई कई सौ करोड़ में होती है.
साल 2021-22 की वित्त वर्ष में जारी की गई Ministry of Commerce की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे रोजाना 400 करोड रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करता है.
लेकिन बता दें इस में से कुछ हिस्सा ही टिकट की बिक्री से आता है. बाकी का हिस्सा माल ढुलाई से कमाया जाता है.
अगर इसके पूरे स्ट्रक्चर की बात की जाए तो यात्रियों की टिकट किराये का हिस्सा रेलवे के राजस्व में सिर्फ 20.02 फीसदी रहता है.
बाकी का 75.02 फ़ीसदी हिस्सा माल ढुलाई का रहता है. तो वहीं 4.6 फीसदी रेवेन्यू अलग-अलग सोर्स से कमाया जाता है.