Waqf बोर्ड के पास कितनी है प्रोपर्टी, क्या आपको पता है?
AARIKA SINGH
Waqf
आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने वाला है. इस बिल के साथ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर भी बात हो रही है.
आइए जानें कि पूरे भारत में वक्फ बोर्ड के पास कितनी संपत्तियां हैं. ऐसा कहा जाता है कि रेलवे और सेना के बाद वक्फ के पास सबसे अधिक संपत्ति है.
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में 33,056 दरगाहें, मजारें या मकबरे शामिल हैं. साथ ही, 1 लाख 40,108 संपत्तियां कृषि से संबंधित हैं.
इन संपत्तियों में 1 लाख 49,951 कब्रिस्तान की संपत्तियां हैं. इनमें 1 लाख 6,801 दुकानें और 89,212 घर भी शामिल हैं.
9,099 ईदगाह की संपत्तियां हैं. इसके अलावा, 6,777 संपत्तियां इमामबाड़ा, चौकी या कर्बला से जुड़ी हुई हैं.
13,719 संपत्तियां मदरसों की हैं. इसके साथ ही 1 लाख 17,413 मस्जिदों की संपत्तियां हैं. वक्फ बोर्ड के पास 3,861 तालाब और 2,042 स्कूल भी हैं.
अगर कुल मिलाकर देखें तो भारत में वक्फ बोर्ड के पास 9.40 लाख एकड़ जमीन है.