आपको मालूम है पोलैंड की करेंसी भारत से कितनी कम है? यहां जान लीजिए 

भारत के लोग हर साल अच्छा पैसा कमाने के लिए विदेश जाते हैं. 

कोई जॉब करने के लिए अमेरिका जाता है तो कोई दूबई जाता है. 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की पोलैंड की करेंसी भारत से कितनी कम है? 

पोलैंड में ज्लॉटी नाम की करेंसी चलती है. इससे पहले 1919 तक यहां की करेंसी का नाम 'पोलिश मार्क' हुआ करता था. 

अगर भारत से तुलना करें तो पौलेंड के सामने भारत की करेंसी रुपये की वैल्यू कम है, लेकिन डॉलर के मुकाबले सही है.

यहां का 1 रुपये भारत में लगभग 21 रुपये के बराबर है. 

वहीं आप पोलैंड में 10 लाख रुपये कमाते हैं तो भारत में ये 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा. 

21 अगस्त की रेट के हिसाब से पौलैंड का 1 ज्लॉटी भारत के 21.77 रुपये के बराबर है.

पोलैंड देश मध्य यूरोप में स्थित है. इसके अलावा पोलैंड की राजधानी वारसॉ है.