क्या आपको मालूम है एक बादल में कितना पानी होता है? यहां पर जानें
बादल पानी की छोटी-छोटी बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल का एक समूह होता है. जब सूर्य की गर्मी से पानी वाष्पित होकर हवा में जाता है, तो ऊपर जाकर ठंडा होने लगता है.
ठंडा होने पर यह वाष्प पानी की छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाता है. ये बूंदें धूल के कणों के चारों ओर इकट्ठा होकर बादल का रूप ले लेती हैं.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर एक बादल में कितना पानी होता है? बता दें यह उसके आकार पर निर्भर करता है.
एक छोटे बादल में कुछ ग्राम से लेकर एक बड़े बादल में लाखों टन तक पानी हो सकता है.
जहां एक मध्यम आकार के बादल में कुछ टन से लेकर कुछ सौ टन तक पानी हो सकता है, वहीं एक बड़े बादल में हजारों टन से लेकर लाखों टन तक पानी हो सकता है.
इसके अलावा एक विशाल गरज वाले बादल में दो बिलियन पाउंड से ज़्यादा पानी हो सकता है.
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बादल का वजन बहुत अधिक होता है, लेकिन फिर भी यह आसमान में तैरता रहता है.
इसका कारण यह है कि बादल में पानी की बूंदें बहुत छोटी होती हैं और हवा में तैरती रहती हैं.
जब बादल में पानी की बूंदें आपस में मिलकर बड़ी हो जाती हैं, तो उनका वजन बढ़ जाता है और वो हवा में नहीं रह पाती हैं. इसीलिए वे नीचे गिरती हैं और बारिश होती है.