आपको मालुम है कैसे बिना वीजा के दूसरे देशों में दाखिल हो जाते हैं लोग? यहां जानें

अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद बिना वैध दस्तावेज रह रहे लोगों पर सख्ती बढ़ गई है. गैरकानूनी तरीके से अमेरिका पहुंचे कई लोगों को गिरफ्तार कर उनके देश भेजा जा रहा है.

ऐसे में भारत के भी सैकड़ों लोग डिपोर्ट किए गए हैं, जो बिना वीजा के अमेरिका पहुंचे थे. ऐसे लोग डंकी रूट नामक खतरनाक रास्ते का इस्तेमाल करते हैं.

डंकी रूट कई देशों से होकर गुजरता है, जिससे लोग अवैध रूप से विदेश पहुंचते हैं. पंजाब में 'डंकी' का अर्थ उछलकर या कूदकर एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है.

इस रूट का उपयोग पहले अपराधी भागने के लिए करते थे, लेकिन अब हजारों लोग विदेश जाने के लिए इसे अपनाते हैं. ये रास्ता बेहद खतरनाक है, जहां कई लोगों की मौत भी हो जाती है.

इसमें कई देशों की सीमाओं को पार करना पड़ता है, जिससे पकड़े जाने या मारे जाने का खतरा रहता है. कई बार सीमा पर तैनात जवान अवैध घुसपैठियों को गोली मार देते हैं.

कुछ लोग भीषण ठंड, भूख या दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. डंकी रूट से विदेश पहुंचाने का एक बड़ा रैकेट सक्रिय है. कई ट्रैवल एजेंसियां और एजेंट्स लोगों से लाखों रुपये वसूलते हैं.

कुछ लोगों ने अमेरिका पहुंचने के लिए 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं. एजेंट्स आमतौर पर मैक्सिको और कनाडा के रास्ते लोगों को अमेरिका में दाखिल करवाते हैं.

इससे पहले लोग पाकिस्तान और अन्य देशों से होते हुए अमेरिका के नजदीकी देशों तक पहुंचते हैं. अवैध रूप से पहुंचे लोग ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां पुलिस की नजर कम पड़ती है.

वे ऐसे काम करते हैं जहां डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती, लेकिन पुलिस द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती है, जिससे कई लोग पकड़े जाते हैं. अमेरिका में इस तरह 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग अवैध रूप से रह रहे हैं.