क्या आपको मालूम है पौधों का रंग हरा कैसे होता है? आज आप भी जान लीजिए
पौधों का हरा रंग उनकी पत्तियों में पाए जाने वाले क्लोरोफिल नामक पिगमेंट के कारण होता है.
क्लोरोफिल ही वह पदार्थ है, जो पौधों को हरा बनाए रखता है.
यह पिगमेंट सूर्य की रोशनी को अवशोषित (Absorbed) करने का काम करता है, जिससे पौधे फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया कर पाते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं.
क्लोरोफिल के कारण ही धरती पर जीवन संभव है क्योंकि यह इंसानों को जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन प्रदान करता है.
हालांकि कुछ पौधों की पत्तियां हरे रंग की नहीं होतीं, उनका रंग वातावरण, सूरज की रोशनी और भौगोलिक स्थितियों (Geographical Conditions) पर निर्भर करता है.
पौधों में पाया जाने वाला क्लोरोफिल इंसानों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है.
कई शोधों में ये पाया गया है कि क्लोरोफिल वजन घटाने, रक्त साफ करने और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में सहायक हो सकता है.
हरे रंग की हरियाली से इंसानों को मानसिक शांति मिलती है और ये आंखों को आराम प्रदान करता है.
पौधों की हरियाली का नजारा तनाव को कम करने में मदद करता है, इसलिए हरे रंग को ताजगी और शांति का प्रतीक माना जाता है.