आपको मालूम है कैसे निकाला जाता है खतरनाक सांपों का जहर? यहां पर जानें
आपने अक्सर सांपों के जहर के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जहर कैसे निकलता है?
दरअसल, सांपों का जहर उनके लार ग्रंथियों से उत्पन्न होता है.
आमतौर पर लार में ऐसे एंजाइम होते हैं जो खाने को चबाने में मदद करते हैं.
हालांकि, समय के साथ सांपों ने लार में जहरीले एंजाइम विकसित किए हैं, जो शिकार को पकड़ने में सहायक होते हैं.
भारत में इंडियन कोबरा और इंडियन कॉमन करैत जैसे सांप सबसे आम हैं और ये सांप के काटने से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण हैं.
वैज्ञानिकों का मानना है कि किंग कोबरा के जहर में पाए जाने वाले जहरीले तत्व सामान्य प्रोटीन से थोड़े भिन्न होते हैं.
जब शिकार ने सांप के जहर से बचने की क्षमता विकसित की, तो सांप के जहर में भी बदलाव आया.
अब, इन सांपों के जहर में 50 से 100 अलग-अलग प्रकार के प्रोटीन का खतरनाक मिश्रण होता है, जिसमें पॉलीपेप्टाइड्स और एसिड जैसी सामग्री शामिल हैं.