आपको मालूम है मुगलों के नाम पर किन-किन देशों में बनी हैं इमारतें? यहां जानें

भारत की धरती पर मुगल शासकों ने बेहद शानदार और विशाल इमारतों का निर्माण करवाया था, जो आज भी भारतीय इतिहास और वास्तुकला का गौरव बनकर खड़ी हैं.

ये इमारतें न केवल मुगल काल की समृद्धि और शक्ति का प्रतीक हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और कला का भी एक बेशकीमती खजाना हैं. 

यह भव्य स्मारक आज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, आइए जानते हैं ऐसी ही खूबसूरत इमारतों के बारे में, जिनका निर्माण मुगलों ने करवाया था. 

इसमें पहला नाम आता है हमारे देश भारत का यहां काफी इमारतें मुगलकालीन हैं. ताजमहल, लाल किला, जामा मस्जिद, फतेहपुर सीकरी और बुलंद दरवाजा इसमें प्रमुख है. 

इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है.

पाकिस्तान में थट्टा मस्जिद, लाहौर किला, शालीमार बाग और जहांगीर का मकबरा शामिल है. 

बांग्लादेश में मोहम्मद मृधा मस्जिद, बॉड़ो काटरा, छोटा कटरा, लालबाग किला शामिल है. 

अफगानिस्तान में भी मुगल कला की छाप देखने को मिलती है जिसमें बाबर का मकबरा काफी मशहूर है. 

भोपाल में जामा निजामिया मुगल बादशाह आसफ जाही द्वारा बनवाया गया एक मदरसा है. यह एक विशाल परिसर है, जिसमें कई कक्षाएं, मस्जिदें, और बागान शामिल हैं.