आपको मालूम है दुनिया का सबसे जहरीला सांप किस देश में पाया जाता है? यहां जानें
हमारी धरती पर कई ऐसे जानवर होते हैं जो अपनी खतरनाक खासियतों के लिए जाने जाते हैं. इनमें से एक सांप और खासकर जहरीले सांप.
दुनिया में कई सांप ऐसे होते हैं जो बेहद जहरीले होते हैं और उनका जहर इंसान की जान तक ले सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप किस देश में पाया जाता है और किस सांप को दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है.
अगर हम जहरीले सांप की बात करें तो दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप किंग कोबरा है. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि इसका जहर एक बार में कई लोगों को मार सकता है.
अगर हम जहरीले सांप की बात करें तो दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप किंग कोबरा है. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि इसका जहर एक बार में कई लोगों को मार सकता है.
किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है जो शरीर के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. अगर समय पर इलाज नहीं मिला तो यह सांप इंसान की जान ले सकता है.
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम ophagus hannah है. यह सांप भारत, नेपाल, बांग्लादेश और दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाता है.
किंग कोबरा की लंबाई 10 से 13 फीट तक हो सकती है और यह सांप अपने फन को फैलाकर काफी डरावना नजर आता है. इसके जहर में इतनी ताकत होती है कि एक बार में कई लोगों की जान ली जा सकती है.
यह सांप आम तौर पर इंसान से दूर रहता है लेकिन अगर यह खुद को खतरे में महसूस करता है तो यह हमला कर सकता है.