क्या आपको पता है इंसान के जगे रहने पर सोता है दिमाग का एक हिस्सा, जानें

अमेरिका में हुए एक शोध में चौंकाने रिजल्ट सामने आया है. रिसर्च में सामने आया है कि दिमाग के एक बेहद छोटे हिस्से में मस्तिष्क तरंगें अचानक से कुछ मिलीसेकंड के लिए बंद हो जाती हैं.

वहीं ये हमारे सोने के दौरान इसी क्षेत्र में अचानक से मस्तिष्क तरंगें चलने लगती हैं. इतना ही नहीं मस्तिष्क तरंगों से ही दिमाग के सोने-जागने का पता चलता है.

4 साल चले शोध में वैज्ञानिकों ने चूहों के दिमाग के 10 अलग-अलग हिस्सों में मस्तिष्क तरंगों का वोल्टेज मापा और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी डाटा इकट्ठा किया था.

शोधकर्ताओं ने कई महीनों तक एक छोटे समूह की गतिविधियों पर माइक्रोसेकंड की सीमा तक नजर रखा था.

इस डाटा का एक आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के जरिए विश्लेषण किया गया था और नेटवर्क से ऐसे पैटर्न और विसंगतियां पता करने को कहा गया, जो मानवीय अध्ययनों में पकड़ में नहीं आई हैं.

जैवआणविक इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डेविड हॉसलर ने कहा कि वैज्ञानिक के तौर पर हमें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि

हमारे दिमाग के अलग-अलग हिस्से उस समय झपकी ले रहे होते हैं, जब हमारा बाकी दिमाग जगा होता है.

यह नई खोज नींद अनियंत्रित होने से जुड़ी न्यूरोडेवलपमेंटल और न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों को बेहतर समझने और इनका इलाज खोजने में बेहद अहम हो सकती है.