क्या आपको पता है मरने के बाद ऊंट बन जाता है साइलेंट बम, यहां जानें कैसे
मरने के बाद ऊंट की लाश एक बम की तरह हो जाती है.
ऐसे में आपकी एक चूंक और ऊंट की डेड बॉडी बम की तरह ब्लास्ट हो सकती है.
चलिए जानते हैं कि आखिर मरने के बाद ऊंट के शरीर में ऐसा क्या होता है कि वह बम तकी तरह हो जाती है.
मरने के बाद ऊंट के कूबड़ में मौजूद चर्बी बहुत दिनों तक वैसी ही बनी रहती है. बाद में धीरे-धीरे इससे मेथेन गैस बनने लगती है.
इसके अलावा जब ऊंट का शरीर अंदर से सड़ने लगता है तब उसके अंदर कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन
और ऐसे कई सारी खतरनाक गैसें बनने लगती हैं ऊंट की आंतों में और शरीर में भरने लगती है.
और ऐसे कई सारी खतरनाक गैसें बनने लगती हैं ऊंट की आंतों में और शरीर में भरने लगती है.
इसका बिस्फोट इतना भयंकर होता है कि अगर इसकी चपेट में नजदीक से कोई आ जाए तो वो बुरी तरह से घायल हो सकता है.