क्या आपको मालूम है गाय को नहीं दिखाई देते हैं ये कलर, जानें इसकी वजह
आपने अपने आस-पास कई गायों को देखा होगा.
जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे देश में गाय को लेकर काफी श्रद्धा है.
यही नहीं गाय को लेकर हमें बचपन से ही लिखाया पढ़ाया जाता है.
लेकिन एक बात ऐसी है, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगी.
और वो बात ये है कि गाय को कुछ रंग दिखाई नहीं देते.
जी हां, गाय लाल और हरे रंग में फर्क नहीं समझ पाती, खासकर लाल रंग तो वो बिल्कुल नहीं देख सकती.
ऐसा इसीलिए क्योंकि गाय की आंखों के रेटिना पर लाल-रिसेप्टर नहीं होता, जिससे वो ये रंग देख नहीं पाती.
बल्कि ये लाल रंग उसे बैंगनी या फिर नीले रंग में दिखते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि सिर्फ गाय ही नहीं बल्कि बैल, शेर, बिल्ली और कुत्ता आदि भी लाल रंग को नहीं समझ पाते.