क्या आपको मालूम है गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कैसे करें चेक
आपकी रसोई में रखे LPG सिलेंडर का भी एक्सपायरी डेट लिखा होता है और इसका इस्तेमाल निश्चित समय तक ही किया जाता है, जिसके बाद गैस कंपनी इसे नए सिलेंडर से बदल देती है.
हालांकि, कई लोगों को यह नहीं पता होता की गैस सिलेंडर का भी एक्सपायरी डेट होता है और ज्यादा पुराना होने पर उसे बदल देना सुरक्षित भी होता है.
रसोई गैस काफी ज्वलनशील होता है. इसलिए सिलेंडर के पुराना होने पर या डैमेज होने पर इसे तुरंत बदलने की सलाह दी जाती है. अगर गैस लीक हो जाए तो इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.
आप भी घर में सिलेंडर लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें, ताकि आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह का नुकसान न हो.
आपके घर में आने वाला LPG सिलेंडर के ऊपर तीन पट्टियां होती हैं, उस पर एक खास तरह का कोड लिखा होता है.
यही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. ये कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 होते हैं. ये कोड ABCD सिलेंडर के एक्सपायरी महीने के बारे में बताते हैं और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल की जानकारी देते हैं.
यही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. ये कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 होते हैं. ये कोड ABCD सिलेंडर के एक्सपायरी महीने के बारे में बताते हैं और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल की जानकारी देते हैं.
अब मान लें अगर आपके सिलेंडर पर A24 लिखा है तो सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा.
एक सिलेंडर 15 साल चलता है. 15 साल में सिलेंडर की दो बार टेस्टिंग की जाती है. पहली टेस्टिंग 5 साल के बाद और दूसरी 10 साल बाद की जाती है.