आपको मालूम है सड़क के रस्ते से भी ये 5 देश घूम सकते हैं भारतीय, जानें नाम
नेपाल की यात्रा ना केवल मनमोहक है बल्कि सुविधाजनक भी है. कम दूरी और बिना किसी तामझाम के प्रवेश के कारण ये देश हमेशा से ही यात्रा के लिए बेस्ट रहता है
दिल्ली से 686 किमी दूर स्थित इस देश में आप सड़क मार्ग के द्वारा बड़े ही आसानी से जा सकते हैं
दिल्ली से म्यांमार की दूरी लगभग 3,000 किमी है. सड़क यात्रा के द्वारा भी इस देश में जाया जा सकता है
म्यांमार में प्रवेश के लिए आपको वीजा, वाहन के लिए एक अस्थायी आयात परमिट एक ओवरलैंड यात्रा परमिट और विशेष AMT परमिट की आवश्यकता पड़ती है
दिल्ली से लगभग 2,000 किमी दूर भूटान की यात्रा आप सड़क मार्ग से कर सकते हैं. दिल्ली से भूटान तक की लंबी ड्राइव आपको मंत्रमुग्ध कर देगी
ये ड्राइव आपको हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं और कई भूटानी गांवों से होकर ले जाएगी जो आपका दिन बना देंगे
सड़क मार्ग से थाईलैंड की यात्रा करना बिल्कुल संभव है. दिल्ली से थाईलैंड की दूरी लगभग 4,000 किमी है
ऐसे में आप सीधा दिल्ली से बैंकॉक के लिए सड़क यात्रा का चुनाव कर सकते हैं. थाईलैंड की प्राकृतिक सुंदरता आपको दीवाना बना देगी
अगर आप सड़क मार्ग के जरिए मलेशिया देश में एंट्री करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको म्यांमार और थाईलैंड से होकर गुजरना होगा
म्यांमार और थाईलैंड सड़क मार्ग से पहुंचने के बाद आप यहां से मलेशिया जा सकते हैं. ड्राइविंग परमिट लेकर जाना अनिवार्य है