आपको मालूम है ट्रेन में चार्ट बनने के बाद भी मिल सकती है कन्फर्म सीट? जानें कैसे
देशभर में रोजाना हजारों ट्रेनें चलती है जिनमें करोड़ों यात्री घर जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती है.
खासतौर पर होली, दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में तो ट्रेन का सबसे बुरा हाल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में चार्ट बनने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है.
चौंकाने वाली बात तो ये है कि बहुत कम लोगों को ही रेलवे के इस फीचर के बारे में पता है. लिहाजा सीट खाली होने के बाद भी उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिलती.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि चार्ट बनने के बाद ट्रेन में कैसे खाली सीट का पता लगाया जा सकता है.
दरअसल, ट्रेन का चार्ट बनने के बाद कन्फर्म टिकट हासिल करने के लिए आप सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप से खाली पड़ी सीटो की जानकारी हासिल कर सकते हैं. फिर जानकारी हासिल करने के बाद आप सीधे टीटीई से टिकट खरीद सकते हैं.
खाली सीटों के लिए IRCTC ऐप में लॉग-इन के बाद Chart Vacancy पर टैप करें और ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख आदि डालकर Get Train Chart पर क्लिक करें.
Get Train Chart पर क्लिक करने के बाद आपको फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड ऐसी और स्लीपर क्लास का ऑप्शन नजर आएगा.
अब आपको जिस क्लास में खाली सीट का पता लगाना है उस पर क्लिक करें जैसे अगर आपको थर्ड ऐसी क्लास में खाली सीट का पता लगाना है तो थर्ड ऐसी पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रिन पर थर्ड ऐसी में खाली सभी सीटों की जानकारी सामने आ जाएगी कि किस कोच में कहां से लेकर कहां तक कौन-से नंबर की सीट खाली है.