आपको मालूम है हंसने के कारण भी हो सकती है मौत? यहां जानें क्या कहता साइंस
हंसी से मौत का मामला सुनकर ये थोड़ा हैरानी का विषय लगता है, लेकिन ये सच है कि कई घटनाएं सामने आई हैं जहां हंसी के कारण जान जा चुकी है.
1975 में एलेक्स मिशेल नामक एक व्यक्ति टीवी शो 'द गुडीज़' देखकर हंसी-हंसी में अपनी जान गंवा बैठा था.
उसकी मौत का कारण 'लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम' था, जो एक दिल की बीमारी है. इसी तरह डैमनोएन सेन-उम की भी तेज हंसी के कारण मौत गई थी.
वहीं 2013 में भारत के महाराष्ट्र में भी एक युवक मंगेश भोगल ने कॉमेडी फिल्म देखकर इतना जोर से हंसा कि उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.
तेज हंसी से सांस में दिक्कत आ सकती है, जिससे हंसी पर कंट्रोल करना जरूरी होता है.
जब हम जोर-जोर से हंसते हैं, तो पेट दबाकर हंसते हैं और सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है.
इससे शरीर के फेफड़े, दिल और दिमाग पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिसे हिस्टीरिकल हंसी कहा जाता है. इस स्थिति में सांस रुकने, दिल का दौरा या अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हंसी अच्छी होती है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति बहुत जोर से हंसे, तो उसे अपनी हंसी पर कंट्रोल रखना चाहिए ताकि शरीर को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े.