क्या आप जानते हैं महिलाओं की इस चीज को खूब खरीदते हैं दूसरे देश के लोग, जानें
भारत में बालों का कारोबार करोड़ों रुपये का है, जो हमारे देश में आजादी के पहले से चला आ रहा है.
हमेशा से भारतीय महिलाओं के बाल पहली पसंद रहे हैं.
यही वजह है कि दुनियाभर में इनकी अच्छी खासी डिमांड रहती है.
भारतीय लोगों के बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा में भेजे जाते हैं.
भारत में मंदिरों में दान किए गए बाल भी दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए जाते हैं और इस बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरों से ही आता है.
इसके अलावा महिलाओं के आम दिनचर्या में झड़े हुए बालों को बेचा जाता है या फिर सैलून जाकर कटवाए गए बाल भी बेचने के काम आते हैं.
दुनियाभर में विग की मांग बढ़ रही है. कैंसर के मरीजों की बढ़ती आवश्यकता भी इसका एक कारण है.
भारतीय लोगों के बालों की दुनियाभर में तेजी से मांग बढ़ रही है.
आज भारत दुनिया में इंसान के बालों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन चुका है.