इस जानवर के बालों से बना था सबसे पहला टूथब्रश? नाम जान रह जाएंगे दंग
वैसे तो राख, मिट्टी और दातुन इत्यादि से दांत साफ़ करने की परंपरा बहुत पुरानी है लेकिन बात अगर टूथब्रश की खोज की हो, तो इसका श्रेय एक चीनी शासक को जाता है.
इतिहासकारों की मानें तो 26 जून 1498 के दिन पहली बार चीनी शासक होंगझी द्वारा टूथब्रश का प्रयोग किया गया था.
माना जाता है कि 3000 BC में लोग दांतों साफ करने के लिए पेड़ की पतली डाली का प्रयोग करते थे.
इसके बाद चीनी लोग अपने दांत चमकाने के लिए 1600 BC के आसपास खुशबूदार पेड़ों की डालियों का प्रयोग करने लगे.
दातुन के तौर पर खुशबूदार पेड़ों की डालियों का इस्तेमाल दांतों को चमकाने के साथ सांस की दुर्गंध को मिटाने का भी एक तरीका था.
इसके बाद लोगों ने जानवरों के बालों को लकड़ी के हत्थे पर चिपकाकर उससे अपने दांत साफ करना शुरू किया.
हालांकि तब तक टूथपेस्ट की खोज नहीं हुई थी और लोग इस ब्रश पर मिट्टी, राख, अंडे के छिलकों का पेस्ट और कई अन्य तरह की चीजें लगाकर उससे दांत साफ करते थे.
यह सन 1498 था जब मिंग वंश के चीनी राजा होंगझी ने सूअर के बालों का इस्तेमाल कर के दुनिया का पहला टूथब्रश बनाया था.
लकड़ी के हत्थे की जगह इसमें एक हड्डी लगी होती थी और इसी पर सूअर के बाल चिपकाए गए थे.
माना जाता है कि इससे दांत ज्यादा बेहतर तरीके से साफ होते थे. होंगझी के बनाए हुए इस टूथब्रश का चलन धीरे धीरे बढ़ने लगा और फिर इसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने लगा.