आपको मालूम है इस जानवर के दूध में होता है अल्कोहल? पीते ही होने लगेगा शराब जैसा नशा
दुनिया में एक जानवर ऐसा भी है, जिसका दूध पीने से शराब की तरह नशा चढ़ जाता है. आप जानकर हैरान होंगे, उस जानवर का नाम मादा हाथी यानी हथिनी है.
एक्सपर्ट के मुताबिक, हथिनी के दूध में 60 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है. इसकी वजह भी बेहद खास है.
शोधकर्ताओं का दावा है कि हाथी चूंकि गन्ना ज्यादा खाती है, उसका रस ज्यादा पीती है, इसलिए गन्ने में मौजूद अल्कोहल की मात्रा उसके शरीर में मौजूद रहती है.
यहां तक कि यह हथिनी के दूध तक में पहुंच जाती है और जब हम हथिनी का दूध पीते हैं तो शराब की तरह नशा चढ़ने लगता है.
हालांकि, आप इसे बिल्कुल न मानें कि शराब की जगह आप हथिनी के दूध का प्रयोग कर सकते हैं. यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
रिसर्च में दावा किया गया है कि हथिनी का दूध इंसानों के पीने के लायक नहीं होता. क्योंकि इसमें खतरनाक केमिकल होते हैं.
हथिनी के दूध में प्रोटीन के साथ-साथ फैट भी बहुत अधिक मात्रा में होता है. यह इतना ज्यादा होता है कि इंसान अगर दूध पी ले तो डाइजेस्ट नहीं कर सकता.
यहां तक कि पाचन तंत्र को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है. हाथिनी के दूध में लैक्टोस और ओलिगोसैकेराइड्स का स्तर बहुत ज्यादा होता है, जबकि अन्य पशुओं के दूध में बेहद कम.
यह प्रोटीन के लिए भी नुकसानदेह है. इसलिए भूलकर भी हथिनी का दूध नहीं पीना चाहिए.