क्या आपको पता है भारत में मौजूद हैं 7 सबसे शांत शहर, यहां देखें लिस्ट
कोडाइकनाल एक हिल स्टेशन है, जो कि तमिलनाडू में पश्चिम घाट की ऊपरी पलानी पहाड़ियों में स्थित है
समुद्र तल से करीब 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन अपनी मनमोहक छटां और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है
साइलेंट वैली नेशनल पार्क केरल राज्य में स्थित है, जो कि भारत की सबसे शांत जगहों में से एक है. यह जगह कुल 200 किलोमीटर क्षेत्र में है, जिसमे आपको नदी और जंगल से गुजरने का अनुभव होगा
त्रिउंड एक हिल स्टेशन है, जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य में धौलाधार पर्वत की निचली घाटी में स्थित है.
कुर्ग शहर को भारत का स्वर्ग भी कहते हैं, जहां से कावेरी नदी का उद्गम होता है. यहां कावेरी मंदिर भी है, जो कि लोगों की आस्था का केंद्र है
अमरनाथ यात्रा के बीच रास्ते में आने वाला पहलगाम अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही यह सबसे शांत जगहों में से एक है
कर्नाटक राज्य की पहचान के रूप में जाना जाने वाला हंपी अपने पुराने मंदिरों के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही यहां आपको अलग ही शांति का अहसास होगा
कास पठार स्थल महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है. यहां के रंग-बिरंगे फूल वाले बाग और झील आपके मन को शांत के करने के लिए काफी हैं