क्या आपको पता है पहाड़ और पहाड़ी में होता है जमीन आसमान का फर्क? जानें कैसे
वैसे तो पहाड़ और पहाड़ी दिखने में एक ही तरह के लगते हैं.
इसके चलते लोगों को दोनों में कम अंतर समझ आता है.
तो आपको बता दें कि पहाड़ एक विशाल और ऊंची स्थलाकृति (Topography) है, जो आमतौर पर 600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली होती है.
पहाड़ की ढलानें अक्सर खड़ी और चट्टानी होती हैं और इनकी चोटियां अक्सर बर्फ से ढकी होती हैं.
पहाड़ प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि खनिज, वनस्पति और जीव-जंतुओं की विविधता (Diversity) के लिए जाने जाते हैं.
वहीं पहाड़ी एक छोटी और कम ऊंचाई वाली स्थलाकृति है, जो आमतौर पर 600 मीटर से कम ऊंचाई वाली होती है.
पहाड़ियां अक्सर धीरे-धीरे ढलान वाली होती हैं और इनकी चोटियां अक्सर चपटी या गोलाकार होती हैं.
पहाड़ियां अक्सर कृषि और बस्तियों के लिए उपयुक्त होती हैं.