क्या आपको पता है इन देशों के पास नहीं है अपने एयरपोर्ट, जानें इनके क्या हैं नाम

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के पांच ऐसे देश हैं जहां पर एयरपोर्ट नहीं है. आइए जानते हैं उनके नाम

दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी है जिसका क्षेत्रफल सिर्फ एक सौ नौ एकड़ है

दरअसल, यह देश बहुत छोटा है जिसकी वजह से यहां एयरपोर्ट नहीं बनाया जा सकता है. यहां पर सबसे नजदीकी एयरपोर्ट रोम में है

सैन मैरिनो, इस यूरोपीय देश को यूरोप का सबसे पुराना गणराज्य माना जाता है. यह भी दुनिया के सबसे छोटे देशों में शामिल है. यहां पर भी फिलहाल कोई एयरपोर्ट नहीं है

हालांकि इस देश में एक हेलीपोर्ट और एक छोटा सा एयरफील्ड है. इटली में यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है

ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के बीच में लिकटेंस्टीन मौजूद है. यह देश सिर्फ 160 वर्ग किलोमीटर में स्थित है. इस देश में भी एयरपोर्ट नहीं है. यहां से स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख हवाईअड्डा सबसे नजदीक है

अंडोरा, यह देश यूरोप का छठा सबसे छोटा और दुनिया का 16वां सबसे छोटा देश हैं. करीब 468 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की जनसंख्या 85,000 के करीब है

यहां भी कोई एयरपोर्ट नहीं हैं, लेकिन इनके पास तीन प्राइवेट हैलीपैड जरूर हैं. यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट 12 किमी दूर स्पेन में मौजूद है

मोनाको, यह देश पश्चिमी यूरोप में स्थित है और दुनिया दूसरा सबसे छोटा देश है. यहां पर भी कोई एयरपोर्ट नहीं है