दुनियाभर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना है.
एचआईवी और एड्स दोनों अलग-अलग स्थितियां हैं, लेकिन कई बार लोग इन्हें एक जैसा मान लेते हैं. लेकिन HIV और AIDS में बड़ा फर्क है.
ऐसे में आइए हम आपको एचआईवी (HIV) और एड्स (AIDS) में क्या अंतर है और इस बीमारी के बारे में वह सबकुछ जो आपको जानना जरूरी है.
HIV एक वायरस है, जिसे Human Immunodeficiency Virus के नाम से भी जाना जाता है, जो शारीर के इम्युन सिस्टम की सेल्स को नष्ट कर देता है.
इस तरह जब HIV आपकी इम्युनिटी को पूरी तरह से कमजोर कर देता है, तो यह एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशियेंसी सिंड्रोम या एड्स (AIDS) का कारण बन सकता है.
एड्स (Acquired Immunodeficiency Syndrome) एचआईवी संक्रमण का सबसे गंभीर और अंतिम चरण होता है, जिसमें शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या बेहद घट जाती है.