केजरीवाल को अरेस्ट करने वाले ED के अफसरों को जानते हैं? ये रहे नाम
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को करीब 2 घंटे तक चली ईडी की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से कहा था कि उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना होगा. उन्हें गिरफ्तारी से राहत नहीं दी जा सकती है.
कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद शाम होते ही ईडी की टीम उनके आवास पहुंची थी.
इस टीम में जो अधिकारी शामिल थे, उनमें कपिल राज का नाम शामिल है. कपिल राज आईआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक पद पर हैं.
प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रोबिन गुप्ता भी दिल्ली शराब घोटाले की जांच टीम में हैं.
दिल्ली शराब घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी की टीम में डिप्टी डायरेक्टर भानुप्रिया मीणा भी हैं. मीणा हाल ही में केसीआर की बेटी के कविथा को गिरफ्तारी के वक्त सुर्खियों में आई थीं.
प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक जोगेंद्र दिल्ली शराब घोटाले के जांच अधिकारी (आई.ओ) हैं. इन्हीं की देखरेख में पूरी जांच चल रही है.