क्या आपको पता है व्हिस्की का मतलब? यहां जान लीजिए

आज के समय में नशे के लिए शराब का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. 

जिसमें लोग अलग-अलग तरह की शराब पीना पसंद करते हैं.

किसी को रम पसंद होती है तो किसी को व्हिस्की. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हिस्की का मतलब क्या होता है? 

व्हिस्की का इतिहास क्या है?

...तो आपको बता दें कि व्हिस्की का मतलब होता है 'जीवन के लिए पानी'.

व्हिस्की को लेकर कई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि अगर एक तय मात्रा में इसका सेवन किया जाता है तो हार्ट के लिए काफी फायदेमंद रहता है. 

व्हिस्की का इतिहास हजारों साल पुराना है. व्हिस्की का उद्भव आयरलैंड और स्कॉटलैंड से माना जाता है.

स्कॉटलैंड में व्हिस्की के उत्पादन की परंपरा 15वीं शताब्दी की मानी जाती है, जबकि आयरलैंड में इसके अस्तित्व का प्रमाण भी लगभग उसी समय का है.

वहीं 'व्हिस्की' शब्द का उद्गम आयरिश शब्द Uisce beatha से हुआ है, जिसका मतलब है 'जीवन का पानी'.