क्या आपको मालूम है सूट, ब्लेजर और कोट में होता है अंतर, आप भी जान ही लीजिए

ऑफिस मीटिंग हो या फिर पार्टी, शादी हो या और कोई फंक्शन पुरुषों के लिए सूट, कोट या फिर ब्लेजर से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं होता.

ऐसे हर मौकों पर पुरुष इन्हें ही पहनना पसंद करते हैं और कोट या फिर ब्लेजर उनकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देते हैं.

हालांकि, दुनिया के बहुत से लोग सूट, कोट या फिर ब्लेजर को एक ही समझते हैं या फिर ये कहें कि इसको लेकर कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में हम आपको इन तीनों चीजों में अंतर बताएंगे.

कोट, सूट का ही हिस्सा होता है. इसके आमतौर पर औपचारिक (Formal) मौकों पर ही पहना जाता है. इसमें मैचिंग की पैंट भी शामिल होती है.

सीधे तौर पर कहें तो कोट सूट का ही हिस्सा होता है. कोट आमतौर पर गहरे रंग के ही होते हैं. ये टेरीकॉट, वूलेन टेक्सटाइम में बनाया जाता है.

अब सूट में भी कई डिजाइन आ चुके हैं. जैसे-टू पीस या फिर थ्री पीस.

वहीं, ब्लेजर को औपचारिक या अनौपचारिक किसी भी मौके पर पहन सकते हैं. कई लोग आम दिनों में भी ब्लेजर पहनना पसंद करते हैं.

ब्लेजर के लिए मैचिंग की पैंट होना भी जरूरी नहीं है. इसे जींस के साथ भी मैच कराया जा सकता है. वहीं ब्लेजर लेनिन, कॉटन या कौड्रा के भी बनते हैं.