क्‍या आप जानते हैं कि sin θ और cos θ का असल जिन्दगी में कहां इस्तेमाल होता है? इस वेबस्‍टोरी में हम आपको बताएंगे इस फॉर्मूले का यूज क्या है.

यदि आप मैथ्स के स्टूडेंट रहे होंगे तो Trigonometry में आपने साइन और कोसाइन (sin θ and cos θ) के बारे में भी पढ़ा होगा

त्रिकोणमिति (Trigonometry) में sin θ और cos θ राइट ऐंगल, ट्राइऐंगल ऐंगल्स और साइड्स से संबंधित हैं.

आपने देखा होगा कि घर के पास जो बिजली के खंभे होते हैं, उसमें खंभे को सहारा देने के लिए अलग से एक तार जोड़ा जाता है, वो कुछ तिरछा बांधा जाता है. ये Trigonometry का ही एक प्रयोग होता है. 

घर पर जो अल्टरनेटिंग करंट (AC) बिजली का इस्‍तेमाल किया जाता है, उसमें साइन और कोसाइन का बड़ा महत्‍व होता है, क्‍योंकि उस प्रक्रम में त्रिकोणमिति का इस्तेमाल होता है.

इसी प्रकार, इंजीनियरिंग में भी साइन और कोसाइन का खासा महत्‍व होता है

किसी इमारत की ऊंचाई पता करने के लिए, किसी ज्ञात दूरी से इमारत की चोटी और जमीन के बीच के कोण का अंदाजा लगाकर Tan Theta formula का इस्तेमाल किया जाता है. 

कम्प्यूटर ग्राफिक्स और संचार प्रौद्योगिकी में भी साइन और कोसाइन (sin θ and cos θ) का उपयोग किया जाता है, जिससे लोगों को बेहतर संचार सुविधाएं मिलती हैं.

गूगल मैप्स और अन्य नेविगेशन सिस्टम्स में भी साइन और कोसाइन (sin θ and cos θ) का इस्‍तेमाल किया जाता है, जिससे किसी इलाके की सही दिशा में जानने में मदद मिलती है.

sin θ and cos θ का इस्तेमाल MRI स्कैन में भी किया जाता है, यानी चिकित्‍सा क्षेत्र में भी ये फार्मूला अहम होता है