यदि आप मैथ्स के स्टूडेंट रहे होंगे तो Trigonometry में आपने साइन और कोसाइन (sin θ and cos θ) के बारे में भी पढ़ा होगा
आपने देखा होगा कि घर के पास जो बिजली के खंभे होते हैं, उसमें खंभे को सहारा देने के लिए अलग से एक तार जोड़ा जाता है, वो कुछ तिरछा बांधा जाता है. ये Trigonometry का ही एक प्रयोग होता है.
कम्प्यूटर ग्राफिक्स और संचार प्रौद्योगिकी में भी साइन और कोसाइन (sin θ and cos θ) का उपयोग किया जाता है, जिससे लोगों को बेहतर संचार सुविधाएं मिलती हैं.
गूगल मैप्स और अन्य नेविगेशन सिस्टम्स में भी साइन और कोसाइन (sin θ and cos θ) का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे किसी इलाके की सही दिशा में जानने में मदद मिलती है.