क्या आपको पता है बिस्कुट को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो यहां जान लीजिए

चाहे कोई छोटा व्यक्ति हो या बड़ा हर कोई बिस्किट खाता है.

या यूं कहे कि कुछ लोगों की तो सुबह की शुरुआत ही चाय बिस्किट से होती है.

लेकिन क्या आपको पता बिस्किट को हिंदी में क्या कहा जाता है.

99 प्रतिशत लोगों को बिस्किट का हिंदी में नाम नहीं पता होगा.

वैसे तो ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों से लेकर कम और गैर पढ़े-लिखे लोग भी बिस्किट को बिस्किट या फिर बिस्कुट कहते हैं.

हालांकि बिस्किट का कोई सीधा नाम हिंदी में नहीं है, क्योंकि ये विदेशी डिश है.

लेकिन बिस्किट का जो आकार-प्रकार है, उसके मुताबिक इसे हिंदी में टिकिया कहा जाता है.

99.9% लोग जानते ही नहीं बिस्किट का हिंदी में भी कोई शब्द है.