आपको मालूम है सोने-चांदी के अलावा धनतेरस पर क्या खरीद सकते हैं? यहां जानें
दीपावली से पहले धनतेरस का महापर्व मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा होती है.
इसके अलावा इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा का भी धार्मिक विधान है, जिससे आरोग्यता की प्राप्ति होती है.
धनतेरस पर माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा के साथ-साथ खरीदारी का विशेष महत्व होता है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है, ऐसी लोक मान्यता है.
हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व आज यानी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस पर्व के दूसरे दिन दिवाली मनाई जाती है.
सोना-चांदी के अलावा भी कुछ चीजें हैं, जिन्हें यदि आप धनतेरस पर खरीदते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी बेहद शुभ होता है.
इस दिन बाजार से खरीदारी कर घर में नया झाड़ू जरूर लाना चाहिए. झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं, इसलिए इसे कभी भी गलती से पैर नहीं लगाना चाहिए. यदि झाड़ू पर पैर लग जाए, तो इसके लिए तुरंत माता लक्ष्मी से माफी मांगनी चाहिए.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि आप धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर घर लाते हैं, तो आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है और पूरे साल आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि धनतेरस पर इस बार पूजा के लिए 1 घंटे 55 मिनट का समय सबसे शुभ है.
धनतेरस के लिए आप किसी भी शुभ काम को कर सकते हैं. चाहे कोई इन्वेस्टमेंट करनी हो या कोई नया घर खरीदना हो, धनतेरस का दिन बेस्ट होता है.