क्या आप जानते हैं हिंदी में इंजीनियर को क्या कहते हैं? अगर नहीं तो यहां जानें
इंग्लिश का शब्द इंजीनियर अब हमरी बोलचाल की भाषा से पूरी तरह जुड़ गया है.
ऐसे में कई लोगों को इसका हिंदी में क्या अर्थ है इसका मतलब भी नहीं पता.
अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इंजीनियर को हिंदी में कहते क्या हैं?
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इंजीनियर का हिंदी शब्द.
इंजीनियर को हिंदी में अभियंता कहते हैं. वहीं चीफ इंजिनियर को हिंदी में मुख्य अभियंता कहा जाता है.
अभियंता शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, अभि और यंता.
अभि का अर्थ है "विशेष" और यंता का अर्थ है "यंत्र" या "मशीन".
इसलिए, अभियंता का मतलब होता है "यंत्र या मशीन का विशेषज्ञ".