क्या आप जानते हैं बोतल को हिंदी में क्या कहते हैं? यहां जान लीजिए...
बोलचाल की भाषा में हम रोज सैकड़ों शब्दों का उपयोग करते हैं.
हालांकि हम कोई एक भाषा नहीं बोल रहे होते बल्कि हम कई कई भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
जब हम हिंदी में बात कर रहे होते हैं तो इसमें अंग्रेजी, उर्दू, अरबी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं के शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं.
इसमें से कई शब्द ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल इतने समय से होता आ रहा है कि उन्हें ही हम हिंदी शब्द मान बैठे हैं.
अब बोतल को ही ले लीजिए. इसका इस्तेमाल तो आप रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं, लेकिन क्या जानते हैं कि इसका हिंदी नाम क्या है?
जी हां, बोतल तो पूर्तगाली शब्द बोतल्हो भाषा का शब्द है.
जिसका इस्तेमाल हम करते हैं. इसका हिंदी नाम आपको भी चौंका देगा.
दरअसल बोतल को हिंदी में शीशी कहा जाता है. हालांकि इसका इस्तेमाल बेहद कम होता है.