क्या आपको मालूम है ईस्वी और ईसा पूर्व में क्या होता है अंतर? यहां जान लीजिए
आज के समय में वर्षों की गिनती ईसा मसीह के जन्म के आधार पर की जाती है. यदि कोई घटना वर्ष 2019 में घटती है, तो इसका मतलब है कि यह घटना ईसा मसीह के जन्म के 2019 साल बाद हुई है.
AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से होता है, जबकि BC या BCE का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से होता है.
AD की फुल फॉर्म Anno Domini है और BC की फुल फॉर्म Before Christ है. कहीं-कहीं तिथियों के पहले AD और हिंदी में ई. लिखा रहता है.
AD में एनो डोमिनि (Anno Domini), जो कि दो लैटिन शब्दों से मिलकर बना है. AD का मतलब 'ईसा के जन्म के वर्ष' से होता है.
इसका इस्तेमाल जूलियन और ग्रेगेरीयन कैलेंडर में साल को संख्यात्मक रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है. A.D. ईसा मसीह के जन्म के बाद के कैलेंडर युग के लिए होता है.
ईसा मसीह के जन्म वाले साल को 1 AD और उससे 1 साल पहले को 1 BC के रूप में स्वीकार किया गया है. यह कैलेंडर सिस्टम 525 AD में तैयार किया गया था.
कहीं-कहीं AD को CE (Common Era) के नाम से भी जाना जाता है. इसी प्रकार BC का एक अन्य नाम BCE (Before Common Era) है.
इसलिए अगर कहीं ये CE या BCE लिखा हो तब भी इनमें कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है.