आपको मालूम है घर और मकान में क्या अंतर होता है? यहां जान लीजिए
अक्सर आपने लोगों को घर और मकान बोलते हुए देखा होगा। आप भी इन दो शब्दों का जरूर इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन, आज हम आपको घर और मकान के बारे में ऐसी जानकारी, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.
अक्सर घर और मकान को लेकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और दोनों को एक ही समझते हैं. लेकिन, हम आपको बता दें कि दोनों एक नहीं बल्कि अलग-अलग है.
घर उस जगह को कहते हैं, जहां से एक से ज्यादा लोग एकसाथ रहते हैं. वहीं, मकान का मतलब है कि जहां कोई अकेले भी रह सकता है.
मकान का मतलब ब्लिडिंग से होता है, जिसे बनाया जाता है. जबकि, घर को बसाया जाता है.
घर में कई लोग आपस में प्यार से रहते हैं, वहीं मकान में कोई एक व्यक्ति भी रह सकता है.
एक मकान को हम घर बना सकते हैं, जबकि घर को मकान नहीं बनाया जा सकता. अब जब कभी आप होम या हाउस शब्द का इस्तेमाल करें, तो इसका जरूर ध्यान रखें.