गधे को सामान्य तौर पर मंद बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. गधों को लेकर कई तरह की कहावतें भी सुनने को मिलता है.
आपने कई बार देखा होगा कि कोई व्यक्ति अगर खराब काम करता है तो उसकी तुलना गधे से कर देते हैं.
अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गधे सच में मूर्ख या मंद बुद्धि के होते हैं.
इस बात का पता लगाने के लिए आपको गधे के आईक्यू प्रतिशत को जानना होगा.
आइए गधे और इंसानों के आईक्यू लेवल के बारे में जानते है और देखते हैं कि क्या गधे सच में मंदबुद्धि वाले होते हैं.
साइंसडायरेक्ट डॉट कॉम के अनुसार गधों की आईक्यू का प्रतिशत 27.62٪ होता है.
साइंसडायरेक्ट डॉट कॉम के अनुसार मनुष्य का आईक्यू प्रतिशत 33.23٪ होता है.
हालांकि, गधों में चीजों को याद रखने की क्षमता होती है.